-
फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना इतना आसान नहीं है। इस मायानगरी में कई कलाकार रातों रात हिट हो जाते हैं तो कई सालों साल तक मेहनत करते रह जाते हैं। कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें कम उम्र में ही काफी शोहरत मिल जाती है। इन्ही में से एक टीवी की एक्ट्रेस हैं जो काफी कम उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। (@jannatzubair29/Insta)
-
जिस टीवी एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो जन्नत जुबैर रहमानी हैं जो 22 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस के शौक भी नवाबों वाले हैं। (@jannatzubair29/Insta)
-
जन्नत जुबैर ने एक्टिंग की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था। वो तब महज 9 साल की थीं। सोशल मीडिया पर जन्नत जुबैर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 49.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (@jannatzubair29/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत जुबैर के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास 1.3 करोड़ रुपये की जगुआर, ऑडी क्यू7 (95 लाख रुपये) और एक फोर्ड एंडेवर एसयूवी कार भी है। (@jannatzubair29/Insta)
-
जन्नत जुबैर का मुंबई में अपना खुद का घर है जिसे उन्होंने पिछले ही साल 2023 में खरीदा था तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी। इस घर की कीमत करोड़ों में है। (@jannatzubair29/Insta)
-
नेट वर्थ की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। जन्नत जुबैर एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। (@jannatzubair29/Insta)
-
टीवी के अलावा जन्नत जुबैर रहमानी यूट्यूब और इंस्टाग्राम से भी मोटी कमाई करती हैं। अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए एक्ट्रेस ब्यूटी, हेल्थ, फैशन और फिटनेस जैसे कई इंडियन ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट करती हैं जहां से उन्हें अच्छी कमाई होती है। (@jannatzubair29/Insta)
-
जन्नत जुबैर रहमानी ‘दिल मिल गए’, ‘काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा’, ‘भारत के वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘तू आशिकी’ और ‘फुलवा’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। उन्हें घर-घर पहचान टीवी सीरियल ‘फुलवा’ से मिली। टीवी सीरियल के अलावा जन्नत कई फिल्मों और शोज में भी काम कर चुकी हैं। (@jannatzubair29/Insta)
