-
साउथ इंडस्ट्री के कई नामचीन एक्टर्स विवादों में फंस चुके हैं, किसी के नाम पर एमएमएस वायरल हुआ तो किसी की पर्सनल तस्वीर लीक हुई। इनमें हंसिका मोटवानी, नयनतारा, तृषा कृष्णन का भी नाम शामिल हैं।
-
नयनतारा का एसटीआर के साथ किसिंग क्लिप वायरल हुआ था। दोनों एक समय में रिलेशन में थे और जब इनका ब्रेकअप हुआ तो इसके बाद उनका क्लिप वायरल हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो जानबूझकर लीक किया गया था। (Photo-Nayanthara FP/insta)
-
कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन साउथ की चर्चित अभिनेत्री हैं। साल 2018 में अक्षरा की कुछ पर्सनल फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिन्हें खुद अक्षरा ने ही क्लिक किया था। (Kamal Hassan/Insta)
-
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि ये उनका पर्सनल वीडियो नहीं था, बल्कि उनके साथ पब्लिक में छेड़छाड़ हुई थी। (Photo- Jyotika/Insta)
-
ज्योतिका साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव है। उन्हें अजय देवगन और आर.माधवन की ‘शैतान’ फिल्म में भी देखा गया था।
-
साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल मुद्दे भी सुर्खियों में रहते हैं। (Photo-Trisha Krishnan/Insta)
-
उनका किस करते हुए एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी, जो उनके मॉडलिंग के दिनों की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने उसे अपनी तस्वीर बताने से इनकार कर दिया था। (Photo-Trisha Krishnan/Insta)
-
साउथ इंडियन एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के साथ भी ऐसा हो चुका है। वैसे तो हंसिका काफी बोल्ड हैं और अपनी काफी रिवीलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। (Photo-Hansika motvani/Insta)
-
कई साल पहले बाथरूम का एक एमएमएस वायरल हुआ था, जिसे हंसिक का बताया जा रहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार कर दिया था। (Photo-Hansika motvani/Insta)