
कलर्स इंटरटेनमेंट पर आ रहे शो चंद्रनंदनी में अहम किरदार अदा कर रहीं अभिनेत्री श्वेता प्रसाद बसु विवादों से अब पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। अब वे अपनी लाइफ को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। आपने देखा होगा जब उन्हें सेक्स रैकेट में रंगे हाथों पकड़ा गया था तब उनकी पर्सनेलिटी कुछ खास नहीं थी। लेकिन अब दिन व दिन श्वेता के अंदर निखार आ रहा है। -
लेकिन अब श्वेता अपने पर्सनेलिटी में निखार लाने के लिए काफी एक्सासाइज भी करती हैं। वे घंटो वर्जिस करती हैं।
-
माइथोलॉजिकल चंद्रनंदनी में श्वेता चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।
श्वेता आलिया और वरुण की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी अभिनय करते नजर आएंगी। श्वेता आलिया और वरुण की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी अभिनय करते नजर आएंगी। -
लखनवी रिक्शे में श्वेता
-
श्वेता अब काफी स्टायलिश भी हो चुकी हैं।
-
वे सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं।
-
जहां पर वे अपने ग्लैमरस लुक को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
-
एक दौर में श्वेता काफी परेशान थीं, जिसके चलवे वे गलत कामों का शिकार हुई थीं।
-
लेकिन अब वे अपनी लाइफ में खुलकर जी रही हैं।
-
आए दिन ही श्वेता अपनी फोटो अपलोड करती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि वे अब अपनी लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं।
-
अपनी दोस्त के साथ श्वेता
-
-