-
जैसे-जैसे साल 2025 करीब आ रहा है, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कुछ रोमांचक नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां भी तैयार हैं। इस साल कई ऐसी जोड़ियां बनने वाली हैं, जो किसी ने सोची भी नहीं होगी। सबसे पहली जोड़ी है कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की। ये दोनों अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं और ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होगी। (Photo-PR)
-
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ‘मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि आदित्य रॉय कपूर कुछ महीनों पहले तक सारा की फ्रेंड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को डेट कर रही थीं। अब वो अपनी बेस्टी के एक्स लवर के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं और ये फिल्म आने वाले साल में ही आने वाली है। (Photo-PR)
-
गीतू मोहनदास की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी और यश एक साथ नजर आने वाले हैं। इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इनकी फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें कियारा आडवाणी और यश के अलावा नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और श्रुति हासन जैसे कलाकारों कास्ट में शामिल है। (Photo-PR)
-
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘आजाद’ में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ अमन देवगन अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। सामाजिक बदलाव के खिलाफ़ बनी यह हिस्टोरिकल ड्रामा 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।(Photo-PR)
-
‘महाराज’ से अपना डेब्यू करने वाले जुनैद खान अब खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। वो ‘लव, लाइक्स एंड एवरीथिंग इन बिटवीन’ में साथ काम करने के लिए तैयार हैं और ये खुशी का इंडियन सिनेमा में डेब्यू है। (Photo-PR)
-
संतोष सिंह द्वारा निर्देशित ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर साथ दिखने वाले हैं रस्किन बॉन्ड से प्रेरित ये रोमांटिक ड्रामा 2025 में रिलीज होगा। (Photo-PR)
-
वरुण धवन और मृणाल ठाकुर डेविड धवन की अनटाइटल्ड एंटरटेनर में अभिनय करने और हंसी लाने के लिए तैयार हैं, जो कि ह्यूमरस सिचुएशन्स से भरा एक शानदार सफर होने वाला है। (Photo-PR)