-

जंग अक्सर हमें जीत–हार, वीरता और बलिदान की कहानियों के रूप में दिखाई जाती है। लेकिन असलियत इससे कहीं ज्यादा कड़वी होती है। जंग सिर्फ सीमाओं पर नहीं लड़ी जाती, वह इंसान के दिमाग, शरीर और यादों में सालों तक चलती रहती है। गोलियों की आवाज थम जाती है, लेकिन उनका असर पीढ़ियों तक महसूस होता है। कुछ फिल्में ऐसी हैं जो युद्ध को महिमामंडित करने के बजाय उसके पीछे छिपे दर्द, टूटन और सन्नाटे को सामने लाती हैं। ये फिल्में बताती हैं कि जंग का सबसे बड़ा नुकसान इंसानियत को होता है। (Stills From Films)
-
All Quiet on the Western Front (2022)
पहले विश्व युद्ध पर आधारित यह फिल्म सैनिकों के भ्रम को तोड़ती है। देशभक्ति के नाम पर भेजे गए युवा जब जंग की सच्चाई देखते हैं, तो उनके सपने वहीं दफन हो जाते हैं। (Still From Film) -
Beasts of No Nation (2015)
बाल सैनिकों की कहानी, जो बंदूक उठाने से पहले खेलना सीख रहे थे। यह फिल्म दिखाती है कि जंग कैसे बचपन चुरा लेती है। (Still From Film) -
Casualties of War (1989)
जंग में नैतिकता कैसे खत्म हो जाती है, इसका कड़वा सच। यह फिल्म दिखाती है कि युद्ध सिर्फ दुश्मन को नहीं, सही-गलत की समझ को भी मार देता है। (Still From Film) -
Come and See (1985)
शायद अब तक की सबसे डरावनी एंटी-वॉर फिल्मों में से एक। एक मासूम बच्चे की आंखों से दिखाई गई जंग, जो धीरे-धीरे उसकी मासूमियत छीन लेती है। यह फिल्म बताती है कि युद्ध सबसे पहले बच्चों को बड़ा बना देता है। (Still From Film) -
Full Metal Jacket (1987)
यह फिल्म बताती है कि सैनिकों को लड़ाई के लिए कैसे इंसान से मशीन बनाया जाता है। ट्रेनिंग से लेकर युद्धभूमि तक, हर कदम पर इंसानियत छिनती जाती है। (Still From Film) -
Grave of the Fireflies (1988)
युद्ध पर बनी सबसे दर्दनाक एनिमेटेड फिल्म। भाई-बहन की यह कहानी दिखाती है कि बम सिर्फ शहर नहीं, रिश्ते और बचपन भी तबाह कर देते हैं। (Still From Film) -
Haqeeqat (1964)
1962 के भारत-चीन युद्ध पर बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे सच्ची वॉर फिल्मों में से एक है। इसमें देशभक्ति के साथ-साथ सैनिकों की बेबसी और बलिदान को भी दिखाया गया है। (Still From Film) -
Kya Dilli Kya Lahore (2014)
यह फिल्म बताती है कि सरहद के दोनों तरफ दर्द एक जैसा होता है। दो दुश्मन सैनिकों के बीच पनपती इंसानियत, जंग की बेमानी को उजागर करती है। (Still From Film) -
Life Is Beautiful (1997)
होलोकॉस्ट जैसे भयावह माहौल में भी एक पिता अपने बेटे को हंसाकर बचाने की कोशिश करता है। यह फिल्म बताती है कि कल्पना और प्यार कभी-कभी सबसे मजबूत हथियार बन जाते हैं। (Still From Film) -
Paths of Glory (1957)
यह फिल्म सैन्य व्यवस्था की क्रूरता पर सवाल उठाती है। सैनिकों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाता है और नाकामी का ठीकरा उन्हीं पर फोड़ दिया जाता है। (Still From Film) -
Schindler’s List (1993)
होलोकॉस्ट पर बनी यह फिल्म सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि इंसानी संवेदना की मिसाल है। नाज़ी अत्याचारों के बीच ऑस्कर शिंडलर का बदलता हुआ नजरिया दिखाता है कि अंधेरे समय में भी इंसानियत जिंदा रह सकती है। (Still From Film) -
The Painted Bird (2019)
एक बच्चे की यात्रा, जो युद्ध के दौरान इंसानों की सबसे क्रूर शक्ल देखता है। यह फिल्म बताती है कि डर और नफरत कैसे आम लोगों को राक्षस बना देती है। (Still From Film) -
The Pianist (2002)
वारसॉ की तबाही के बीच एक कलाकार का संघर्ष। यह फिल्म दिखाती है कि जंग में सिर्फ जान नहीं जाती, संस्कृति, संगीत और पहचान भी बिखर जाती है। (Still From Film) -
Threads (1984)
यह फिल्म जंग से भी आगे की कहानी है। परमाणु युद्ध के बाद की दुनिया कैसी होगी, इसका बेहद डरावना और यथार्थ चित्रण। इसे देखने के बाद जंग का विचार ही रोंगटे खड़े कर देता है। (Still From Film) -
Waltz With Bashir (2008)
यह एक अलग तरह की वॉर फिल्म है, जो एनीमेशन के जरिए यादों और ट्रॉमा को टटोलती है। 1982 के लेबनान युद्ध में हिस्सा ले चुके एक इजराइली सैनिक की भूली-बिसरी यादें सामने आती हैं। यह फिल्म दिखाती है कि युद्ध खत्म होने के बाद भी दिमाग के भीतर जंग कैसे चलती रहती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है ये हॉरर फिल्में, अकेले देखने की गलती मत करना, रात में लाइट बंद करके देखी तो उड़ जाएगी नींद)