
Teachers Day 2017: 5 सितंबर को हर साल टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने आदर्श टीचर को याद करता है उन्हें विश करता है उनसे आशीर्वाद लेता है। लेकिन यहां हम उन टीचर्स की बात कर रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में इस किरदार को ऐसे निभाया जो रियल लाइफ वाले टीचर्स के लिए इंस्पायरिंग करैक्टर हैं। जी हां, इनमें से कोई टीचर्स ऐसे हैं जो इश्क और मोहब्बत का पाठ पठाते हैं तो कई ऐसे हैं जो कड़क लहजा अपनाते हैं। बॉलीवुड में टीचर और स्टूडेंट्स के भी रिश्ते पर न जाने कितनी ही फिल्में आई हैं। जानिए कौन-कैन सी हैं वो फिल्में जिनमें ये टीचर बने रोमांटिंक। -
कुछ कुछ होता है में अर्चना कोचर ने एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया है जिनके सिर पर हमेशा ही अपने कॉलेज के प्रिंसिपल बने अनुपम खैर का इश्क सवार रहता है। ये दोनों ही फिल्म में स्टूडेंट्स को भले ही प्यार मोहब्बत से दूर रहने की नसीहत देते आए हों लेकिन खुद प्यार के नशे में ही डूबे रहते नजर आते हैं।

जिस फिल्म में कड़क टीचर होते तो शाहरुख सॉफ्ट बनकर एंट्री मार ही देते हैं चाहे मोहब्बत हो, मैं हूं ना हो या फिर कभी अलविदा न कहना। हालांकि कभी अलविदा न कहना है में वे नहीं बल्कि रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका में थीं। लेकिन वे भी एक रोमांटिक टीचर बनी हैं। जो किंग के साथ ही टाइम स्पेंट करती नजर आती हैं। -
वहीं एक ऐसे ऑन स्क्रीन टीचर में मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हैं। इन्होंने शाहरुख के साथ फिल्म मैं हू न में एक टीचर की भूमिका निभाई थी। इन फिल्म में दोनों ही टीचर एक दूसरे पर लट्टू नजर आते हैं और रोमांस विखरते रहते हैं। इस फिल्म में टीचर के रूप में सुष्मिता का साड़ी वाला लुक काफी चलन में रहा।
-
द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन का बोल्ड अंदाज काफी सुर्खियों में रहा लेकिन आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म के ऊ लाला सॉन्ग में वे एक सेक्सी टीचर की भूमिका में नजर आती हैं।

कुर्बान फिल्म में करीना कपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी। लेकिन उनका सलवार सूट वाला देसी लुक हर दूसरे टीचर के लिए प्रेरणा है। -
चॉक एंड डस्टर में शाबाना आजमी ने एक टीचर का किरदार निभाया। इसमें जूही चावला भी हैं।
-
बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें के आदर्श टीचर अमिताभ बच्चन हैं जो कि गुरुकुल के प्रिंसिपल होते हैं तो वहीं प्रोफेसर बने शाहरुख खान अपने बच्चों को सिर्फ रोमांस ही सिखाते नजर आते हैं। वे स्टूडेंट्स की क्लास में सिर्फ मोहब्बत का ही सब्जेक्ट पढ़ाते हैं।