-
मुंबई को मायानगरी कहा जता है। यह मायानगरी जिन चीजों के लिए फेमस है, उनमें से एक है बॉलीवुड। यहां पर एक फिल्म हिट होने से कोई कलाकार रातोंरात स्टार बन जाता है तो फिल्म फ्लॉप होने पर रोड पर आने की नौबत भी आ जाती है। बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हुए जो किसी समय एक चमकता सितारा थे, लेकिन कुछ समय बाद किसी को जीवन-यापन के लिए टैक्सी ड्राइवर बनना पड़ा तो कुछ को भीख तक मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा जाता है कि हर कामयाबी की एक कीमत चुकानी होती है, लेकिन इन कलाकारों ने अपनी कामयाबी के लिए जो कीमत चुकाई, उसकी उम्मीद तो किसी को नहीं रही होगी। वहीं, यह बात भी सच है कि कई सितारे तो ऐसे अंधेरे में खो गए, जिनका कुछ पता ही नहीं चल पाया। आज हम ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं। (Photo: Youtube Screenshot)
-
एक्ट्रेस गीता कपूर को कुछ दिनों पहले गोरेगांव के एक अस्पताल में देखा गया। गीता अस्पताल में जिस हालत में मिलीं, उसने सभी बॉलीवुड प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया। बताया गया कि गीता के बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और बिल देने की बारी आई तो उन्हें छोड़कर भाग गया। बता दें कि गीता ने 'पाकीजा', 'रजिया सुल्तान' और 'प्यार करके देखो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। (Photo: Social Media)
-
भोजपुरी एक्ट्रेस मिताली शर्मा को कुछ समय पहले लोखंडवाला की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया। बताया जाता है कि मिताली ने घर वालों से बगावत करके फिल्मों का रुख किया था। लेकिन फिल्मों में सफलता नहीं मिलने की वजह से उन्हें भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। (Photo: Youtube Screenshot)
-
अलीसा खान को पिछले साल जून में दिल्ली की सड़कों पर घूमता हुआ देखा गया था। अलीसा ने बताया था कि बॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद परिवारवालों ने बदनामी के डर से उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। मालूम हो कि अलीसा ने लंबे समय तक मॉडलिंग की है और उनका दावा है कि उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वे रिलीज नहीं हो पाईं। (Photo: Youtube Screenshot)
-
एक्टर राज किरण ने 'कर्ज', 'अर्थ' और 'घर हो तो ऐसा' जैसी कई फिल्मों में काम किया। कुछ दिनों पहले खबर आई कि राज काफी समय से लापता हैं। एक्टर ऋषि कपूर ने जानकारी दी थी कि वे अमेरिका में एक अस्पताल में काम करके अपना गुजारा कर रहे हैं। लेकिन उनकी बेटी का दावा है कि वे अभी भी लापता हैं। (Photo: Express Archive)
-
गीतांजलि नागपाल एक समय टॉप की मॉडल हुआ करती थीं। करियर में लंबे समय तक सफलता नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें नशे की लत लग गई। कुछ समय पहले उन्हें दिल्ली की सड़कों व पार्कों में पागलों की तरह घूमते हुए देखा गया। मीडिया में खबर आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। (Photo: Youtube Screenshot)