-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का असली नाम ये नहीं था। अभिनेता के माता-पिता ने उनका नाम इंकिलाब श्रीवास्तव रखा था। मगर बात में उन्होंने नाम बदल दिया और वह अमिताभ बच्चन के नाम से जानते हैं। (फोटो-amitabhbachchan)
-
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का असली नाम ये नहीं है। सलमान खान के घरवालों ने उन्हें अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान नाम दिया था। लेकिन इसके बाद फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम केवल सलमान खान रखा। (फोटो-beingsalmankhan)
-
अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदलकर अजय रख लिया और अब वह इसी नाम से जाने जाते हैं। (फोटो-Ajaydevgn)
-
अपनी फिटनेस से लिए मशहूर एक्टर अक्षय कुमार का असली नाम ये नहीं, बल्कि राजीव भाटिया है। क्योंकि ये नाम अट्रैक्टिव नहीं लगा तो अक्षय ने इसे बदल दिया। उनके पिता का नाम हरि ओम भाटिया था, इसलिए अक्षय का पूरा नाम राजीव हरि ओम भाटिया हुआ करता था। (फोटोो-Akshaykumar)
-
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया है। लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने इसे बदलकर कियारा कर लिया। वैसे ये अच्छी ही बात है वरना बॉलीवुड में दो-दो आलिया हो जातीं। (फोटो-kiaraadvani)
-
सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत विदेशी एडल्ड इंडस्ट्री से की थी। क्योंकि वह भारत मूल की हैं तो उनका नाम करणजीत कौर वोहरा था, लेकिन उस इंडस्ट्री में फिट इन होने के लिए उन्होंने इसे बदलकर सनी लियोनी रख लिया। (sunny leone)
-
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी था। उनके परिवार ने जन्म के समय एक्ट्रेस को ये नाम किया था, लेकिन ज्योतिष के कहने पर ही कुछ समय बाद इसे बदलकर शिल्पा रख दिया। (फोटो-shilpashetty)
-
बॉलीवुड एक्टर और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। लेकिन फिल्म में डेब्यू करने से पहले एक्टर ने अपना नाम बदलकर सनी रख दिया। (iamsunnydeol)