-
बॉलीवुड में खान तिगड़ी यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की गिनती सबसे बड़े स्टार के तौर पर होती है। करीब तीन दशक लंबे अपने करियर में इन तीनों हीरों के नाम एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दर्ज हैं। बॉलीवुड में इन तीन खान हीरो का जलवा ऐसा है कि फिल्म में इनका होना ही हिट होने की गारंटी माना जाता है। जहां एक तरफ हर बड़ी हीरोइन शाहरुख सलमान और आमिर के साथ फिल्म करना चाहती है तो वहीं नौ हीरोइनें ऐसी भी हैं जिन्होंने अलग अलग मौकों पर इनके साथ फिल्में ठुकरा दी। हालांकि छोड़ी गई फिल्मों में से कई बाद में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं लेकिन कभी अपने रोल और कभी स्क्रिप्ट से खुश ना होने पर इन नौ हीरोइनों फिल्म को साफ इंकार कर दिया। आगे की स्लाइड्स में देखिए कौन हैं ये 9 हीरोइन्स और किन किन फिल्मों को इन्होंने किया इंकार….
-
दीपिका ने कहा, "आपको ऐसा एहसास हो सकता है कि क्या मैं हद पार कर रही हूं, क्या मैं इसके लायक हूं? लेकिन अगर आपको लगता है कि आप इसके लायक हैं तो आप यही कीजिए।"
फिल्म विवाह में राजश्री प्रोडेक्शन में बतौर हीरोइन काम कर चुकी अमृता राव ने सूरज बड़जात्या को प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की बहन के रोल के लिए मना कर दिया था। बाद में ये रोल स्वरा भास्कर ने किया। जैकलिन फर्नांडीस से पहले सलमान की फिल्म किक एमी जैक्सन को ऑफर की गई थी लेकिन साउथ के फिल्मकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट में होने के कारण उन्होंने फिल्म को इंकार कर दिया। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किक एमी जैक्सन के अलावा विद्या बालन को भी ऑफर की गई थी जिससे उन्होने इंकार कर दिया। -
आनंद एल राय के साथ तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सफल फिल्में बना चुकी कंगना रनौत ने उनकी अगली फिल्म जीरो को करने से साफ इंकार कर दिया। आनंद ने कंगना को शाहरुख के अपोजिट फिल्म में रोल दिया था लेकिन कंगना अपने किरदार से खुश नहीं थी जिस कारण उन्होंने फिल्म को ना कर दिया।
प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की बहन का किरदार निभा चुकी स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान की अगली फिल्म जीरो में उनकी मां का किरदार करने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे शाहरुख खान के मां का रोल स्वरा को ऑफर किया था जो उन्होंने मना कर दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि असिन से पहले गजनी के लिए प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बाद में ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनी। आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिन्दूस्तानी पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की गई थी। लेकिन ऐश्वर्या ने इस फिल्म को इंकार कर दिया बाद में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी -
परिणीति चोपड़ा को भी किक ऑफर की गई थी लेकिन परिणीति अपने रोल से खुश नहीं थी जिस कारण उन्होने फिल्म के ना कर दिया।
