-
80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में एक अदाकारा का नाम जरूर आता है। वह नाम है नीलम का। नीलम उस दौर की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हुआ करती थीं। गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे। गोविंदा के करियर के सबसे हिट गानों में से एक 'दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' में भी नीलम ही उनके साथ हैं। नीलम अपनी चुलबुली अदाओं और खूबसूरती के लिए फेमस थीं। इन दिनों नीलम फिल्मों से दूर अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो चुकी हैं। आइए देखते हैं अब कैसी दिखने लगी हैं नीलम।(All Pics: Neelam Kothari Instagram)
-
नीलम ने साल 1984 में जवानी नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने गोविंदा के साथ तमाम फिल्में कीं जो काफी सफल भी रहीं।
-
नीलम ने अपने दौर के तमाम सुपरस्टार्स जिनमें गोविंदा, अमिताभ, मिथुन, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, राजेश खन्ना के नाम शामिल हैं, उन सबके साथ काम किया।
-
नीलम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। उनका बॉबी देओल के साथ काफी वक्त तक अफेयर चला जो आगे चलकर टूट गया।
-
बॉबी देओल से पहले नीलम का नाम गोविंदा के साथ भी जुड़ा था। दोनों के बारे में कहा जाता था कि ये लोग जल्द शादी कर लेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
-
नीलम ने साल 2000 में यूके बेस्ड बिजनेसमैन रिषी सेठिया के साथ शादी की जो कुछ सालों में खत्म हो गई। दोनों का तलाक हो गया।
-
पहले पति से तलाक के बाद नीलम ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी के साथ शादी रचा ली।
-
इन दोनों की शादी करवाने में एकता कपूर ने काफी अहम भूमिका निभाई थी।
-
नीलम और एकता बेस्ट फ्रेंड भी हैं।
-
नीलम ने समीर से शादी के दो साल बाद एक बच्ची को गोद ले लिया। नीलम की बेटी का नाम अहाना है।
-
नीलम इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपना ज्वैलरी ब्रांड चला रही हैं।
-
इन दिनों नीलम का ज्यादातर फोकस अपने परिवार पर है।
-
नीलम के लुक्स में भी अंतर दिखने लगा है। अब उनपर बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है। हालांकि नीलम अब भी काफी खूबसूरत लगती हैं।
