-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें कोर्ट ड्रामा, क्राइम थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और हॉरर जैसी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कब और क्या स्ट्रीम होगा।
-
The Trial: Pyaar, Kanoon, Dhokha
ये एक कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये सीरीज 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Kohrra
बरुण सोबती और सुविंदर विक्की स्टारर वेब सीरीज ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Bird Box Barcelona
‘बर्ड बॉक्स’ का सीक्वल ‘बर्ड बॉक्स बार्सिलोना’ 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये सीरीज पिता और बेटी पर बेस्ड है जो डिस्टोपियन फ्यूचर में जिंदा रहने का प्रयास कर रहे हैं। (Still From Film) -
College Romance Season 4
‘कॉलेज रोमांस’ का चौथा सीजन 14 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। ये सीरीज 7 दोस्तों पर बेस्ड है। (Still From Film) -
King The Land
वेब सीरीज ‘किंग द लैंड’ एक कोरियन रोमांटिक ड्रामा है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 13 जुलाई को हिंदी भाषा में स्ट्रीम की जा रही है। (Still From Film) -
Maya Bazaar For Sale
‘माया बाजार फॉर सेल’ एक सटायर वेब सीरीज है जो 14 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Ishq-e-Nadaan
फिल्म ‘इश्क-ए-नादान’ ओटीटी रिलीज डेट 14 जुलाई है, यह जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। (Still From Film) -
The Summer I Turned Pretty season 2
रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज ‘द समर आय टर्न्ड प्रिटी सीजन 2’ 14 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: गोल्डन सीक्वेंस ड्रेस में चमकती नजर आईं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस का बॉसी लुक देख फिदा हुए फैंस)