-
बॉलीवुड फिल्मों में अब किसिंग सीन होना आम हो गया है। कई निर्माता और निर्देशकों का मानना है कि फिल्म में किसिंह का सीन ना दिखाया जाए तो वो फिल्म पूरी नहीं लगती। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं जिन्हें किसिंग सीन से परहेज है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस काजोल का नाम भी शामिल था। (Source: Kajol/Facebook)
-
काजोल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चका है। वो अब तक कई हिट फिल्में भी दे चुकी है। (Source: Kajol/Facebook)
-
काजोल ने अपने शुरुआती करियर में दो फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं, जिनमें से एक है उनकी डेब्यू फिल्म ‘बेखूदी’ और दूसरी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ये दिल्लगी’। (Source: Kajol/Facebook)
-
इन फिल्मों के बाद काजोल ने किसिंग सीन न करने की कसम खा ली। लेकिन करीब 29 साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ तोड़कर लोगों को चौंका दिया है। (Source: Kajol/Facebook)
-
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काजोल ने एक नहीं बल्कि दो किसिंग सीन देकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। (Source: Kajol/Facebook)
-
‘द ट्रायल’ में काजोल वकील की भूमिका निभा रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में बंगाली एक्टर जिशु सेन गुप्ता ने पति की भूमिका निभाई है, जिनके साथ उन्होंने एक किसिंग सीन दिया है। (Still From Film)
-
वहीं दूसरा किसिंग सीन उन्होंने इस सीरीज में एक्स बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे एक्टर अली खान के साथ दिया है। (Source: Kajol/Facebook)
-
एक्टर अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में बताते हुए कहा था कि जिस वक्त ये सीन शूट हो रहा था तब अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं थे और यह बिना किसी रिहर्सल के वन टेक में शूट हो गया था। (Source: Kajol/Facebook)
-
बता दें, वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ अजय देवगन के प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है। ये सीरीज अमेरिकन शो ‘द गुड वाइफ’ का रीमेक है, जो 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है। (Source: Kajol/Facebook)
(यह भी पढ़ें: 20 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं 12वीं पास रवि किशन, दूध से नहाते और गुलाब पर सोते थे एक्टर)