-

एक्टर आमिर अली वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
आमिर अली अपनी वेब सीरीज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ से तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में बात की है। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
एक्टर ने बताया कि वह एक हैप्पी स्पेस पर हैं और अपनी लाइफ के सबसे अच्छे टाइम को एंजॉय कर रहे हैं। इसके साथ ही आमिर ने सभी को ऑल द बेस्ट कहते हुए कहा, “मैं खुद के लिए यहीं कहूंगा कि मैं खुश हूं।” (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
बता दें, आमिर ने अपनी को-एक्ट्रेस संजीदा शेख से कई साल डेंटिंग के बाद साल 2012 में शादी की थी। हालांकि शादी के 8 साल बाद दोनों अलग हो गए। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
साल 2021 में आमिर और संजीदा का तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी है, जिसकी कस्टडी संजीदा को दी गई है। आमिर अक्सर अपनी बेटी से मिलते हैं और उसके साथ समय बिताते हैं। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
आमिर के करियर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर के रूप में उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर-घर की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आए। लेकिन आमिर सीरियल ‘क्या दिल में है’ से घर-घर में मशहूर हुए। इसके बाद वह कई कमर्शियल एड का हिस्सा बने और डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
-
अब जल्द ही आमिर अली काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। (Source: Aamir Ali Malik/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कभी ऐड के लिए कंटेंट लिखते थे रणवीर सिंह, अब बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार में हैं शामिल)