-
साल 2024 में भारत में ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर फिल्मों ने खूब धमाल मचाया। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कौन सी है। (Photo: Prime Video)
-
हॉलीवुड की बात करें तो द कॉन्ज्यूरिंग, एनाबेल और द टेक्सास चैन्सॉ मैसकर जैसी हॉरर फिल्मों को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं। लेकिन एक हॉलीवुड फिल्म है जिसे पूरी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कहा जाता है। यहां तक कि गूगल ने भी इसे सबसे हॉरर फिल्म का टैग दिया है। (Photo: The Exorcist/FB)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि साल 1973 में आई फिल्म ‘द एक्सरसिस्ट’ है जो अब तक की सबसे डरावनी फिल्म है। इसके साथ ही ये फिल्म कई देशों में बैन भी है। (Photo: The Exorcist/FB)
-
‘द एक्सरसिस्ट’ फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली हुई है। ये फिल्म विलियम पीटर ब्लैटी के नॉवेल पर बेस्ड है। ‘द एक्सरसिस्ट’ दुनिया के तीन देशों में बैन है जिसमें इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड शामिल है। इस फिल्म को पिछले 50 सालों से बनी हॉरर फिल्मों में से सबसे डरावनी बताया जाता है। (Photo: The Exorcist/FB) जियो सिनेमा की इन 9 भूतिया फिल्मों को अकेले देखने के लिए चाहिए कलेजा
-
शुरुआत में ये फिल्म सिर्फ 25 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दरअसल, मेकर्स को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद भी आएगी जिसके चलते इतने कम सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया। (Photo: The Exorcist/FB)
-
‘द एक्सरसिस्ट’ की स्क्रिप्ट खुद विलियम पीटर ने ही लिखी थी और ये भी कहा जाता है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स मिलें जिसके बाद इसे अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों में रिलीज किया गया। (Photo: The Exorcist/FB)
-
फिल्म में एक से बढ़कर एक खूंखार सीन है। इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो कई दर्शक इतने डर गए थे कि चिल्लाने लगे थे। यहां तक कि लोगों ने हॉल में उल्टियां तक कर दी थी। (Photo: The Exorcist/FB)
-
‘द एक्सरसिस्ट’ ने कई अवार्ड अपने नाम किए जिसमें से एक सबसे बड़ा ऑस्कर अवॉर्ड भी शामिल है। ये पहली हॉरर फिल्म थी जिसने ऑस्कर जीता था। फिलहाल इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Photo: The Exorcist/FB) नेटफ्लिक्स की 9 भूतिया फिल्में बच्चों को न दिखाएं, हिम्मत है तो अकेले देखें