-

नच बलिए एक बार फिर सीजन 8 के साथ छोटे परदे पर वापसी कर रहा है। छोटे पर्दे के दर्शक अपनी पसंदीदा जोड़ी को इस शो में थिरकते हुए देख सकेंगे। सुनने में ये भी आ रहा है कि इस शो में ग्लैमर के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को जज के रुप में बुलाया जा सकता है, और साथ ही साथ इस शो को होस्ट करने के लिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर से बातचीत चल रही है।
-
भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक, दिव्यांका और उनके पति विवेक इस शो में एक साथ देखने को मिल सकते हैं। हालांकि ये जोड़ी क्या कमाल करती है। ये जानने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।
-
पूर्व बिग बॉस 9 की जोड़ी और टेलीविजन अभिनेता किश्वर और सुयश भी एक जोड़ी के रुप में शो में शामिल हो सकते हैं।
-
सबसे लोकप्रिय हास्य महिला कलाकार, भारती और उनके मंगेतर हर्ष के थिरकते कदम देखने लायक होंगे।
-
भोजपुरी सुपरस्टार, बॉलीवुड आइटम गर्ल और टीवी स्टार संभावना सेठ इस शो पर अपने पति और प्रोफेशनल डांसर अविनाश के साथ नजर आ सकती हैं।
-
पूर्व सुपर मॉडल और लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता राहुल और मुग्धा की जोड़ी इस शो में एक नया मसाला जोड़ने का काम करेगी।
-
बॉलीवुड में LGBT समुदाय का चेहरा और लोकप्रिय अभिनेत्री बॉबी जिन्होंने लिंग परिवर्तन के बाद बिजनेस मैन रमनीक के साथ शादी रचाई थी, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में रहीं थी। इन दोनों की भी जोड़ी इस शो पर दिखाई देगी।