-
इंटरनेट सेंसेशन डब्बू अंकल यानी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का सपना आखिरकार पूरा हो गया और उन्हें गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिल ही गया। सोशल मीडिया पर अपने जुदा अंदाज और डांस मूव्स से लोगों को फैन बना चुके डांसिंग अंकल गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। वीडियो के वायरल होने का बाद डब्बू अंकल और गोविंदा के डांस की लोग तुलना कर रहे हैं। गोविंदा और डब्बू अंकल की मुलाकात माधुरी दीक्षित के डांसिंग शो 'डांस दीवाने' के सेट पर हुई। गोविंदा को देखते ही संजीव ने उनके पैर छू लिए। जिसके बाद गोविंदा ने उन्हें गले लगा लिया और बाद में दोनों ने जमकर डांस किया। गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'आपके आ जाने से' में संजीव ने गोविंदा के सामने अपना डांसिंग टैलेंट दिखाया। शो के मेकर्स ने गोविंदा और संजीव की मुलाकात के लिए एक स्पेशल एपिसोड शूट किया था। जिसमें गोविंदा गेस्ट जज बनकर आए थे। सोशल मीडिया पर गोविंदा और डब्बू अंकल के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
गोविंदा ने संजीव और उनकी पत्नी संग भी पोज दिए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
माधुरी दीक्षित और गोविंदा ने भी किया डांस। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
डब्बू अंकल और गोविंदा। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
डब्बू अंकल और गोविंदा ने एक साथ किया डांस। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
जमकर थिरके गोविंदा और डांसिंग अंकल। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
गोविंदा को देखते ही संजीव ने उनके पांव छुए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
माधुरी और गोविंदा। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
माधुरी दीक्षित ने संजीव श्रीवास्तव की पत्नी संग फोटो खिंचाई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
माधुरी और गोविंदा संग शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)