-
साल 2017 बॉलीवुड के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इस साल कई ऐसी फिल्में जिनके रिलीज होने से पहले उनका बड़ा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। सालों बाद सलमान खान की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही। तो वहीं शाहरुख की फिल्म का भी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। बड़े बड़े फिल्मकारों की फिल्म इस साल औंधे मुंह गिरी है। देखिए इस साल की ऐसी 10 फिल्में जिनका रिलीज होने से पहले काफी हाइप था लेकिन जो रिलीज होने के बाद रहीं फ्लॉप…
-
अब्बास मस्तान ने दर्जनों फिल्मी एक्टर के करियर को लॉन्च किया है। बिपाशा बसु, प्रीति जिंटा, आयशा टाकिया जैसे स्टार्स को ब्रेक दिया है तो वहीं अक्षय कुमार, शाहरुख खान उनकी फिल्मों से ही स्टार बने हैं। लेकिन जब अब्बास मस्तान ने अपने बेटे मुस्तफा को लॉन्च करने के लिए फिल्म मशीन बनाई तो फिल्म बॉक्स ऑफिस, दर्शक और समीक्षक किसी के भी गले नहीं उतरी।
-
शाहरुख खान का काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर पहले जैसा जलवा नहीं रह गया है। किंग खान ने इस वक्त के सबसे काबिल निर्देशकों में से एक माने जाने वाले इम्तियाज अली के साथ फिल्म शुरू की तो सबको उम्मीद थी कि ये फिल्म शाहरुख को वापस वहीं ला खड़ा करेगी लेकिन हुआ उल्टा। जब हैरी मेट सेजल शाहरुख की एक जमाने के बाद रिलीज हुई सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है।
-
एक जेंटलमैन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन जैसे बड़े स्टार होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई फिल्म का कुल बिजनस करीब 37 करोड़ रुपए का रहा।
ईद पर सलमान की फिल्म का इंतजार रहता है। सबको उम्मीद थी कि इस साल भी सलमान की ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी लेकिन ट्यूबलाइट ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। 1962 के युद्ध पर बनी इस फिल्म ने 121 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म बॉक्स ऑफिस, फैंस और समीक्षका तीनों में से किसी भी प्रभावित नहीं कर पाई। करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस की फिल्म ओके जानू का निर्देशन शाद अली ने किया था। फिल्म मणिरत्नम की हिट तमिल फिल्म ओके कनमानी का हिन्दी रिमेक थी। फिल्म के ट्रेलर फिल्म की काफी लोकप्रियता बनी थी लेकिन फिल्म ने निराश किया। ओके जानू के बाद श्रद्धा कपूर ने इस साल एक और सुपर फ्लॉप पिक्चर दी। हसीना पारकर की रिलीज डेट भी बदली गई लेकिन इसका फायदा फिल्म को नहीं हुआ और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। सुशांत सिंह राजपुत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता के बेहद खराब रिव्यू मिले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी नाकाम रही। मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार अपातकाल पर आधारित थी। फिल्म की लचर पटकथा और खराब निर्देशन ने सबको निराश किया। विशाल भारद्वाज की गिनती देश के सबसे अच्छे फिल्म निर्देशकों में होती है। सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत जैसे सितारों से सजी दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप साबित हुई।