-
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी कुशा कपिला इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इस फिल्म में कुशा अपने किरदार से क्रिटिक्स समेत फैंस की भी तारीफें बटोर रही हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सिल्वर कलर के शिमरी गाउन में नजर आ रही हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘क्यों तो रस्तों पे फिर सेहम सेहम संभल संभल के चलता है ये दिल, वाई ब्रो वाई’। (Source: @kushakapila/instagram)
-
डीप नेक स्लिट गाउन में एक्ट्रेस का लुक काफी बोल्ड और हॉट लग रहा है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
बता दें, फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में लीड रोल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। भूमि पेडनेकर और कुशा कपिला के अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे कलाकार मौजूद हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर)