-
अमरिकी महिला फैशन मैग्जीन‘हारपर्स बाजार्स’और मॉडल्स के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ‘मॉडल एलाइंस’ ने मिलकर एक पांच मिनट की वीडियो बनाई है। जिसमें 10 मॉडल्स वर्क प्लेस पर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बता रही हैं। बारी बारी से मॉडल्स अपना अनुभव साझा करती हैं। अपने काम के दौरान उन्हें कैसे शोषण का सामना करना पड़ता है। कई बार अपने ऐसे अनुभव बताते हुए मॉडल भावुक हो जाती हैं। आगे के स्लाइड्स में देखिए और मॉड्ल्स और उनके अनुभव …
-
औड्रा कालो बतात हैं कि, "मैं एक फोटोशूट पर थी। बार बार मुझे टॉप उतारने के लिए कहा जा रहा था। मुझे पर दबाव बनाने के कोशिश की जा रही थी। मैंने पिक्चर क्लिक नहीं करवाई मैंने उसे ब्लॉक कर दिया और फिर कभी बात नहीं की।"
मॉडल एलियट सेलर्स अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताती हुईं कहती हैं कि, “उसने (फोटोग्राफर ने) मुझसे अपने स्तनों पर थूकने और बाकी चीजें करने के लिए कहा था, जो मैं कतई नहीं करना चाहती थी। मैं उसके बाद अपमानित महसूस कर रही थी। मेरी आंखों से तब आंसू छलक आए थे। यहां तक कि मैं जब रो रही थी, तब भी भी वह फोटो खींच रहा था।” कलाए हैसल बताती हैं कि उनके साथ जब दुर्व्यवहार हुआ तब उनकी मां भी पास में ही मौजूद थी। वह कहती हैं कि, “फोटोग्राफर का असिस्टेंट मुझे स्टूडियो के पीछे ले गया था। मैं तब अपनी अगली ड्रेस पहनने वाली थी, तभी उसने मुझसे छेड़छाड़ की। मेरी मां इस दौरान पास में ही बैठी थीं। मैं डर के मारे ऐसा महसूस कर रही थी जैसे मानो मुझे लकवा पड़ गया हो।” टोन्या पिटमैन बताती हैं कि एक नामचीन लॉन्जरी कंपनी के मालिक ने उनसे छेड़खानी की थी। उसी घटना के बारे में वह बोलीं, “वह मुझसे अपने सामने लॉन्जरी बदलने के लिए कह रहा था। उसने मेरी शर्ट भी उतार दी थी। मुझे दीवार की तरफ धक्का दिया था और मेरे पिन चुभोई थी। येरिस कहती हैं कि कैमरे पर ये बताना पड़ा मुश्किल हैं। वो कहती कहने के लिए बहुत मुश्किल है। -
इसके बाद मॉडल लॉरेन स्विटजर अपने अनुभव साझा करती हुई कहती हैं उन्हें शूट के दौरान नेकेड होने के लिए कहा गया था। बकौल मॉडल, “स्ट्रिप करना बेमतलब था और वह अमानवीय था।”
