-
टीवी सीरियल्स की दुनिया में आज कल निगेटिव किरदार दर्शकों को खूब आकर्षित करने लगे हैं। इन निगेटिव किरदारों का हंसना बोलना और इनका ड्रेसिंग सेंस भी कुछ खास होता है। उनका यह स्टाइल लोगों को इतना भाने लगा है कि वह उसे पिक-अप करने से भी परहेज नहीं करते। टीवी की दुनिया में ऐसे ही कुछ किरदार हैं जो छोटे पर्दे पर निगेटिव हैं, लेकिन जबरदस्त प्रेजेंटेशन और दमदार रोल होने की वजह से काफी पसंद किए जा रहे हैं। गुजरे वक्त में स्टार प्लस चैनल में 'कसौटी जिंदगी की' कमौलिका, 'कहानी घर घर की' का ध्रूव और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी की' पायल ने अपने निगेटिव रोल से खूब चर्चा हासिल की थी। वहीं इन दिनों कलर्स का सीरियल 'इश्क में मरजावां' की तारा दीप रायचंद, स्टार प्लस के 'इश्कबाज' की श्ववेतलाना, कलर्स के 'उड़ान' की इमली निगेटिव रोल में फेमस हो चुके हैं। वहीं इन सभी निगेटिव कैरेक्टर्स को टीवी की सबसे चर्चित वैम्प कहा जाने लगा है। आइए जानते हैं किस चैनल के कौन से सीरियल में कौन सी वैम्प अपनी जबरदस्त एक्टिंग से निगेटिव इफेक्ट छोड़ने में कामयाब हो रही हैं।
-
टीवी सीरियल 'रिश्तों का चक्रव्यूह' में संगीता घोष पहली बार एक वैम्प का किरदार निभा रही हैं। वह कहती हैं कि ये किरकदार उनके लिए बहुत स्पेशल है। वह पहली बार छोटे पर्दे पर इस तरह का किरदार निभा रही हैं। ज्ञात हो इससे पहले संगीता घोष सीरियल्स में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आई हैं। संगीता सीरियल 'देस में निकला होगा चांद' से फेमस हुई थीं।
-
कलर्स के सीरियल 'उड़ान' में इमली का किरदार निभाने वालीं विधी पांड्या कहती हैं कि मैं खुश हूं कि मैं स्क्रीन पर रोती नहीं हूं। वहीं शो में मैं दूसरों को रुलाती हूं।
-
सीरियल इश्कबाज में श्वेतलाना का किरदार निभाने वालीं रैना मल्होत्रा अपने निगेटिव रोल को लेकर कहती हैं कि मैं रिर्फ वैम्प का नहीं बल्कि एक सेक्सी वेम्प का किरदार निभा रही हूं।
-
'इश्क में मरजावां' में तारा दीप रायचंद की भूमिका में निगेटिव किरदार अदा करने वालीं अलीशा पंवार कहती हैं कि डबल रोल निभाना बहुत मुश्किल काम है। खासतौर पर तब जब दोनों किरदारों में से एक शो में कातिल हो।
-
टीवी सीरियल 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' में मासी सा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सादिया सिद्दिकी कहती हैं-शो में दूसरों का गेम बिगाड़ने से लेकर कत्ल करने तक मैं सभी किरदार टीवी पर निभा चुकी हूं।
-
जी टीवी के सीरियल 'वो अपना सा' में निशा समर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मानसी साल्वी कहती हैं कि शो में साड़ी वाली बहू बनने से अच्छा है कि सीरियल में ग्लैमरस लगा जाए।