-
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद नागिन बनकर पर्दे पर छाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस आज सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। आज यानी 10 जून को वह अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में अब तहलका मचाने को तैयार तेजस्वी प्रकाश खूब लग्जरी से भरपूर लाइफ जीती हैं। तेजस्वी प्रकाश ‘बिग बॉस 15’ से पहले भी टीवी के कई शोज कर चुकी हैं। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था। साल 2013 में तेजस्वी टीवी शो ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने धारा वैष्णव का रोल प्ले किया। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
इसके बाद वो ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘कर्ण संगिनी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में नजर आईं। इसके अलावा वो रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आईं। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
टीवी शोज के अलावा तेजस्वी म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के हर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
टीवी शो के लिए मोटी फीस चार्ज करने वाली तेजस्वी स्पॉन्सर के लिए भी काफी तगड़ी रकम वसूलती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए 10 से 15 लाख रुपए की कमाई करती हैं। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
बात एक्ट्रेस की नेटवर्थ की करें तो बता दे तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ 2012 से अब तक 25 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। उनके पास आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
तेजस्वी प्रकाश के पास मुंबई से लेकर गोवा और दुबई तक में अपना घर है। पिछले साल ही तेजस्वी ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ दुबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
-
कारों की बात करें तो तेजस्वीर के पास एक ऑडी क्यू 4 कार है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास एक ब्लैक कलर की लग्जरी कार भी है, जिसकी कीमत भी लाखों में है। (Source: @tejasswiprakash/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘श्रीकृष्णा’ में कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी का अब बदल गया है लुक, 58 की उम्र में भी दे रहे बॉलीवुड एक्टर्स को मात)