-
हर साल 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन हम उन गुरुओं को याद करते हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा देकर जीवन की राह दिखाई। लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) के कई दिग्गज सितारे बड़े पर्दे पर आने से पहले शिक्षक रह चुके हैं? किसी ने स्कूल-कॉलेज में पढ़ाया, किसी ने एक्टिंग और डांस सिखाया तो कोई मार्शल आर्ट्स का टीचर रहा। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में—
(Photo Source: @/Instagram) -
अनुपम खेर
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी टीचर रहे हैं। उन्होंने साल 2005 में अपना एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ शुरू किया, जहां से कई सितारों ने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। उनके स्कूल से दीपिका पादुकोण, वरुण धवन और ऋतिक रोशन जैसे सितारे निकल चुके हैं। (Photo Source: @anupampkher/Instagram) -
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले मार्शल आर्ट्स टीचर थे। विदेश से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने मुंबई में बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाना शुरू किया। (Photo Source: @akshaykumar/Instagram) -
सान्या मल्होत्रा
‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा बेहतरीन डांसर भी हैं। फिल्मों में कदम रखने से पहले वे एक डांस टीचर के तौर पर बच्चों को नृत्य सिखाती थीं। (Photo Source: @sanyamalhotra_/Instagram) -
चंद्रचूड़ सिंह
‘माचिस’ और ‘क्या कहना’ जैसी फिल्मों में नजर आए चंद्रचूड़ सिंह वसंत वैली स्कूल में संगीत के अध्यापक और दून स्कूल में इतिहास के टीचर रह चुके हैं। (Photo Source: @imchandrachursingh/Instagram) -
कादर खान
फिल्मों के मशहूर एक्टर और डायलॉग राइटर कादर खान फिल्मों में आने से पहले मुंबई के एमएच साबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। (Express Archive Photo) -
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्मों में आने से पहले एक प्ले स्कूल में टीचर थीं। उन्होंने खुद कहा है कि उन्हें बच्चों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता था। (Photo Source: @kiaraaliaadvani/Instagram) -
उत्पल दत्त
‘गोलमाल’, ‘शौकीन’ और ‘नरम गरम’ जैसी फिल्मों के दिग्गज कलाकार उत्पल दत्त कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते थे। (Express Archive Photo) -
टॉम ऑल्टर
थियेटर और फिल्मों के जाने-माने एक्टर टॉम ऑल्टर ने भी अध्यापन किया। वह हरियाणा के सेंट थॉमस स्कूल और मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में शिक्षक और क्रिकेट कोच रहे। (Express Photo) -
नंदिता दास
मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास थिएटर के दिनों में ऋषि वैली स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं। (Photo Source: @nanditadasofficial/Instagram) -
कंवरजीत पेंटल
कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर कंवरजीत पेंटल ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में हेड के तौर पर काम किया और हीं पर छात्रों को एक्टिंग भी सिखाई। (Photo Source: @paintalofficial/Instagram) -
गूफी पेंटल
‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिवंगत गूफी पेंटल भी FTII में एक्टिंग के हेड रह चुके थे और वहां छात्रों को एक्टिंग सिखाते थे। (Express Archive Photo)
(यह भी पढ़ें: देश के सात सबसे मशहूर शिक्षक, किसी का पढ़ाने का अलग अंदाज तो कोई अपनी दरियादिली के लिए है फेमस)