-
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक तारा सुतारिया पिछले कुछ समय में अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उनका नाम अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। (Photo: Tara Sutaria/Insta) सारा अली खान या भूमि पेडनेकर? कौन ज्यादा खूबसूरत
-
दोनों कई मौके पर साथ देखे जा चुके हैं जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप की बातें शुरू हुई। अब तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। (Photo: Tara Sutaria/Insta)
-
तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लास्ट नाइट विद माय फायर क्रैकर’। (Photo: Tara Sutaria/Insta)
-
दरअसल, दोनों हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। इसी के बाद दोनों कलाकारों ने यह रोमांटिक फोटोशूट करवाया। (Photo: Tara Sutaria/Insta) सिलसिला से उमराव जान तक, रेखा की वो 10 फिल्में जिसमें उनकी एक्टिंग ने खूब लूटी वाहवाही
-
इस फोटोशूट में दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं और एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज देते दिखे। (Photo: Tara Sutaria/Insta)
-
दिवाली पार्टी के लिए तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने जो आउटफिट कैरी किया था जिसमें दोनों ही काफी डैसिंग लग रहे हैं। वीर ने व्हाइट वी नेक कुर्ते-पायजामे के साथ ग्रीन कलर के नेकलेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं। (Photo: Tara Sutaria/Insta)
-
वहीं, तारा सुतारिया ने शोल्डर लेस एम्बेलिश्ड टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पेयर किया है जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा मैचिंग किया है। (Photo: Tara Sutaria/Insta)
-
इसके साथ तारा ने गले में डायमंड नेकलेस पहना है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। खुली जुल्फें, ग्लैम मेकअप, न्यूड शेड लिपस्टिक और इस आउटफिट में तारा सुतारिया बेहद स्टनिंग लग रही हैं। (Photo: Tara Sutaria/Insta) कई सालों से हैं फिल्मों से दूर, फिर कहां से कमाई कर रही हैं रेखा, जी रही हैं आलीशान जिंदगी