-
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर और अदिति राव हैदरी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। (Photo: Jansatta)
-
इन तस्वीरों में ये तीनों एक्ट्रेसेस एक दूसरे को जमकर टक्कर दे रही हैं। आपको बताना है कि किसका लुक ज्यादा बेस्ट है। (Photo: Jansatta)
-
दरअलस, ये तीनों एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स राउंडटेबल इंटरव्यू के लिए पहुंची थी। (Photo: Jansatta)
-
इस दौरान तमन्ना भाटिया रेड ब्लू कलर के वनपीस के साथ रेड कलर की हाई हील्स कैरी किया था। (Photo: Jansatta)
-
खुली जुल्फें और इस आउटफिट में तमन्ना भाटिया बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
वहीं, भूमि पेडनेकर भी इस वनपीस ड्रेस में किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
भूमि पेडनेकर भी खुली जुल्फें और इस आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं। (Photo: Jansatta)
-
इस दौरान तमन्ना भाटिया और भूमि पेडनेकर कैमरे के सामने यूं पोज देती नजर आईं। (Photo: Jansatta)
-
वहीं, ब्लैक कलर के ट्राउजर और हाफ कोट में अदिति राव हैदरी भी इन दोनों एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस आउटफिट में अदिति राव हैदरी बेहद हसीन लग रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
हालांकि, यह कह पाना मुश्किल है कि इन तीनों एक्ट्रेस में से कौन ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। (Photo: Jansatta)
-
तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर और अदिति राव हैदरी तीनों ही बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। (Photo: Jansatta)
