-
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने साल 2012 में सिंपल कौल को गुलाबो के किरदार में कास्ट किया था। इसके एक साल बाद ही सिंपल शो से अलग हो गईं। शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया था।
-
तारक मेहता से पहले वह शरारत, ये मेरी लाइफ है, बा बहू और बेबी, ऐसा देश है मेरा जैसे दर्जनों सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं।
-
दर्शकों के बीच सिंपल कौल अपने किरदारों के लिए काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया में भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
-
सिंपल कौल शरारत सीरियल में करणवीर वोहरा के साथ दिखी थीं। वहीं से दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी बन गए। बिग बॉस में जब करणवीर कंटेस्टेंट थे तब कई बार सलमान से उन्हें झाड़ भी पड़ी थी। अपने दोस्त के लिए सिंपल ने सोशल मीडिया में सलमान खान की खूब आलोचना की थी। Photos: Simple Kaul Instagram
