
अपनी अपकमिंग फिल्म अनारकली ऑफ आरा के लिए पिछले काफी टाइम से अभिनेत्री स्वरा भास्कर काफी लाइम लाइट में है। सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो में अभिनय कर चुकीं स्वरा भास्कर की इस फिल्म को बाकी दूसरे सेलिब्रिटीज से भी तारीफें मिल रही हैं। सोनम कपूर ने भी अपने ट्विटर पेज पर स्वरा की तारीफ में लिखा था कि मैंने फिल्म देखी जिसमें मैं चीखी, चिल्लाई कि कैसे स्वरा इतनी शानदार हैं। महिला सशक्तिकरण को बेहद ही एंटरटेनिंग और दिल छू लेने वाले तरीके से टीजर में देखिए। लेकिन आज हम आपको इस फिल्म में आने वाले उनके लुक से रूबरू कराते हैं। (instagram) बता दें कि जैसा कि इस फिल्म का नाम है अनारकली ऑफ आरा ठीक वैसे ही इसकी कहानी भी है। इस पूरी फिल्म में स्वरा भास्कर आपको ग्लैमरस नहीं बल्कि एक नए लुक में नजर आएंगी। जी हां, वे अनारकली लहंगा पहने हुए नजर आने वाली है। (instagram) स्वरा का अनारकली लुक अब तक की उनकी फिल्मों से काफी अलग होगा। (instagram) स्वरा अनारकली ऑफ आरा में बिहार की एक सिंगर का किरदार निभाते नजर आएंगी, जो डबल मीनिंग वाले सॉन्ग को गाती है। (instagram) फिल्म की कहानी में डबल मीनिंग वाले सिंगर को एक शक्तिशाली व्यक्ति से शोषण का शिकार भी होना पड़ता है। लेकिन इसमें वह सिंगर उनके आगे झुकने की बजाए लड़ने का फैसला करती है। (instagram) -
स्वरा की अपकमिंग फिल्म में फैंस को उनका ये नया लुक कितना पसंद आता है यह तो वक्त ही बताएगा। अनारकली ऑफ आरा 24 मार्च को रिलीज होगी। (instagram)