-
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, प्रेम रतन धन पायो, रांझाणा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ और क्रश से लेकर सेक्स के बारे में भी खुलकर बातें की। (instagram)
-
स्वरा ने कहा कि सेक्स बहुत ही सामान्य चीज है। आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ सेक्स करना लाजमी है और अच्छा फील आता। स्वरा ने बताया कि उनका सीक्रेट सेलेब्रिटी क्रश शाहरुख खान पर हुआ था।
-
मीडिया रिपोर्टों की मानें बकौल स्वरा किसी के लिए पहली नजर में सिर्फ अट्रैक्शन होता है, प्यार नहीं। स्वरा कहती हैं कि जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है टीक वैसे ही प्यार प्यार दो दिलों के बीच प्यार बढ़ता है। (instagram)
स्वरा ने अपनी लव लाइफ का राज खोलते हुए बताया कि वे कॉलेज के दिनों में जिस लड़के को डेट कर रही थीं, उससे एक बार उन्होंने पूरा दिन झगड़ा किया था। स्वरा ने बताया, 'हमारा झगड़ा आए दिन होता रहता था, लेकिन एक बार मैंने पूरा ड्रामा कर डाला था। (instagram) उन्होंने कहा कि मैं पार्क में गई वह मेरे पीछे आया तो मैंने वहां सबके सामने उससे झगडऩा शुरू कर दिया। इसके बाद मैं गुस्से में मैट्रो में बैठ गई तो वो वहां भी मेरे पीछे आ गया। मैंने वहां भी सबके सामने उससे झगड़ा किया। हम पूरा दिन लड़ते रहे। यह बहुत ही बचकाने जैसी हरकतें थी। ' शादी से पहले सेक्स के बारे में स्वरा ने कहा कि यह बहुत बेसिक और नॉर्मल चीज है। स्वरा ने कहा कि जिससे आप प्यार करते हैं अगर उसके साथ सेक्स किया जाए तो यह बहुत इंजॉयएबल होता है। स्वरा ने कहा कि वह उम्मीद करती हूं कि हर किसी को इस सुखद अहसास का अनुभव हो। (instagram)