-

2015 में तलाक के बाद अलग हुए ऋतिक रोशन और सुजैन खान अब भी अच्छे दोस्त हैं। वे अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते नज़र आते हैं। शनिवार (11 फरवरी) की रात भी ऋतिक और सुजैन अपने दोस्त प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ संग डिनर पर देखे गए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
ऋतिक रोशन और सुजैन खान कुछ दिन पहले अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ भी नज़र आए थे। बाद में ऋतिक ने सुजैन के साथ अपने रिश्ते को एक नई परिभाषा के तौर पर जाहिर किया। लेकिन क्या किसी वक्त ये रिश्ता दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी सामने आएगा? एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा, 'मैं और सुज़ैन दोस्त हैं। हम अब भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे की चिंता करते हैं।' (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
एक अन्य इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने स्वीकार किया कि वो अभी किसी रिलेशनशिप में नहीं है और अपनी ज़िंदगी का भरपूर मज़ा ले रहे हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सुज़ैन, ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी और फिल्म 'काबिल' की सफलता पर आयोजित जश्न में भी शरीक हुए थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कंगना रनोत और ऋतिक रोशन के बीच विवाद के वक्त भी सुजैन अपने पूर्व पति के साथ खड़ी थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)