-
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ नोट शेयर किए। इन नोट्स में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड ने ऐसी बातें लिखीं जिसे देख लोग अंदाजे लगा रहे हैं कि अब शायद सुष्मिता और रोहमन साथ में नहीं हैं। दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। तो वहीं काफी लंबे वक्त से इन दोनों की साथ में कोई तस्वीर या वीडियो भी नहीं आई। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहमन ने जो स्टोरी शेयर की है वह उनका ब्रेकअप पोस्ट है। अपने पोस्ट में रोहमन लिखते हैं- 'हे! तुम, हां हां मैं तुम्हीं से कह रहा हूं..ऐसा क्या है जो तुम्हें परेशान किए हुए है? मैं 24 घंटे तुम्हारी हर बात को ध्यान से सुन रहा हूं।' देखें रोहमन ने आगे क्या क्या लिखा:-
-
रोहमन ने आगे लिखा- 'तुम्हें लगता है कि तुम इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रही हो। वहीं तुम्हारा पार्टनर इसे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है? सही है ना? तुम्हें इसा बात को समझने की जरूरत है कि अपने पार्टनर के लिए आप कुछ भी करो वह आपका फैसला है आपने तय किया है कि आपको क्या करना है। आपके पार्टनर से ठीक वैसा ही करने की उम्मीद न करें।
-
'आप बस उतना करें जो आप उनके लिए करना चाहते हैं। आप ये सोचकर न करें कि जो आप करेंगे वही वह भी आपके लिए करेंगे।'
-
'आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर भी आपको वैसे ही ट्रीट करे जैसे आप उसे ट्रीट कर रहे हैं, क्योंकि आप उसके साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद भी वह आपके साथ प्यार से नहीं कर रहा है तो यह आपकी गलती है कि आप उसके साथ हैं।'
-
आप अपने अकेलेपन में बोर हो जाते हैं? आप किसी के लिए कैसे एंटरटेनिंग होंगे जब आप खुद के लिए मनोरंजक नहीं है तो?
-
रोमन ने लिखा 'आप खुद के साथ वक्त बिताना सीखें। अपने लिए रोज 15 से 20 मिनट निकालें, किताबें पढ़ें, बिना फोन के रहें बिना टीवी के रहें। अपने अंदर की आवाज को मेहसूस करें। सारे सवालों के जवाब आपके पास हैं।'
-
बता दें, अकसर दोनों को साथ मे योगा करते देखा जाता रहा है। सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें दोनों के ही अकाउंट पर देी जाती रही है। ऐसे में रोहमन के अकाउंट से ऐसे पोस्ट सभी को चौंका रहे हैं।
