-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की मुबंई पुलिस लगातार जांच कर रही है। अब तक अभिनेता की खुदकुशी के मामले में 27 लोगों को बयान दर्ज हो चुके हैं। पुलिस हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसके साथ सुशांत का कनेक्शन था। हाल ही में पुलिस ने सुशांत सिंह की एक और को-स्टार संजना संघी का बयान दर्ज किया है। संजना की पूछताछ बांद्रा पुलिस स्टेशन पर 30 जून को करीब 9 घंटे तक चली। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह के डिप्रेशन के साथ-साथ अभिनेता पर लगे मीटू के आरोपों पर भी कई राज खोले। (All Photos- Facebook Sanjana Sanghi)
संजना ने पुलिस को सुशांत सिंह के साथ बिताए गए पलों की जानकारी दी। उन्होंने इस पूछताछ में सुशांत सिंह से सेट पर पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। संजना ने बताया कि साल 2018 में उनकी सुशांत से पहली बार मुलाकात हुई थी। बकौल संजना साल 2018 में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे फिल्म दिल बेचारा के लिए ऑडिशन के बाद चुना था। बाद में मुझे मालूम चला कि इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। तभी मैं दिल बेचारा के सेट पर ही सुशांत से मिली। पुलिस ने जब संजना से उनके द्वारा सुशांत पर लगाए गए मीटू के आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया। संजना ने कहा, मैंने सुशांत पर कभी भी मीटू के आरोप नहीं लगाए थे और ना ही इस तरह की कोई घटना कभी मेरे साथ हुई थी। संजना का कहना है कि मैं सुशांत पर कभी ऐसे आरोप नहीं लगाए। उन्होंने कहा, जब ये आरोप लगे थे तब मैं अपनी मां के साथ अमेरिका घूमने गई थी। मुझे खुद नहीं पता था कि मेरे नाम से टीवी-अखबार और सोशल मीडिया पर ये सब चल रहा था। मेरे वापस इंडिया लौटने के बाद मुझे ये सब पता चला। बाद में संजना ने सोशल मीडिया पर इन आरोपों को अफवाह बताते हुए लिखा था ये सब कहानी झूठी है और मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। लेकिन इसी वाकिए के बाद से सुशांत डिप्रेशन में आ गए थे। -
सुशांत ने संजना से बातचीत में इस बात का जिक्र किया था कि कैसे मीटू के बहाने उनको बदनाम करने की साजिश रची गई थी और ट्रोल किया गया था। तब सुशांत ने संजना से हुई बातचीत तक के स्क्रीनशॉट तक सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
