-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपनी एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में ऑनस्क्रीन खूब रोमांटिक और इंटीमेट सीन किए हैं। वह ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘पार्च्ड’ जैसी फिल्मों में बोल्ड रोल निभा चुकी हैं। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार वह फिल्म में कुछ भी कर सकती हैं और उनके पति उन्हें कुछ भी नहीं कहेंगे। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
सुरवीन का कहना है कि उनके पति काफी सपोर्टिव हैं और उन्होंने शादी के बाद भी अपनी एक्टिंग जारी रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद उनको किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ा है। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
एक्ट्रेस के मुताबिक उनके पति को उनके ऑन स्क्रीन किस या न्यूड सीन से भी कोई आपत्ति नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर स्क्रिप्ट की मांग है तो इस तरह के सीन करने में वो भी हिचकिचाएंगी नहीं, भले ही उनकी शादी हो गई हो। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
बता दें, सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से साल 2015 में शादी की थी, लेकिन दो साल तक उन्होंने अपनी इस शादी को छुपाकर रखा था। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शादी अपने करियर और प्रोफेशनल वजहों के कारण छुपाई थी, क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उनके करियर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
सुरवीन ने यह भी कहा कि अब वो जमाना गया कि पहले करियर बनाओ और फिर शादी करो, क्योंकि शादी और करियर का कोई संबंध नहीं है। ऐसा नहीं है कि शादी के बाद करियर नहीं बनाया जा सकता। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
आपको बता दें, सुरवीन और अक्षय की एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने इवा रखा है। साल 2019 में सुरवीन ने बेटी को जन्म दिया था। (Source: @surveenchawla/instagram)
-
सुरवीन चावला के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2011 में उन्होंने ‘हम तुम शबाना’ से फिल्म में डेब्यू किया, मगर उन्हें पॉपुलैरिटी ‘हेट स्टोरी 2’ से मिली। साल 2018 में उन्होंने ओटीटी पर वेब सीरीज ‘हक से’ से डेब्यू किया। (Source: @surveenchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: व्हाइट सैटिन ड्रेस में शमा सिकंदर ने दिखाया सिजलिंग अंदाज, बोल्ड लुक्स से बनाया फैंस को दीवाना)
