-
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में राज करती है। 'नागिन-3' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल्स से छा जाने वालीं सुरभि के फैशनसेंस को भी लोग खूब पसंद करते हैं। यही कारण है कि हर बार सुरभि को अलग अंदाज और अवतार में देखकर फैन्स हैरत में पड़ जाते हैं। 'नागिन' एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें डॉल बुला रहे हैं। तमाम यूजर्स सुरभि के फैशनसेंस की तारीफ कर रहे हैं। सुरभि की तस्वीरों को तीन घंटे के भीतर 1.5 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं। करियर की बात करें तो सुरभि ज्योति ने अभी तक किसी भी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। सुरभि ज्योति नागिन-3 के ऑफएयर होने के बाद से विदेश भ्रमण करते हुए नजर आती हैं। अपने ट्रिप की तस्वीरों को सुरभि ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। (फोटो सोर्स- @Surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति टीवी शो 'खतरा खतरा खतरा' शो नए एपिसोड में नजर आने वाली हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhijyoti instagram)
-
ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहीं सुरभि के फैन्स को उनका यह लुक खूब पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- @Surbhijyoti instagram)
-
एक यूजर ने लिखा- आपके ड्रेस का सेलेक्शन शानदार है। आप सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली पर्सनॉलिटी हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त होने के कारण उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती हैं। (फोटो सोर्स- @Surbhijyoti instagram)
