-
'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। 'नागिन' एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं तो लाखों की संख्या में लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ जाते हैं। सुरभि ने इस बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में सुरभि की मुस्कान ने फैन्स का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि कमेंट बॉक्स में लोगों ने एक्ट्रेस के स्माइल की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा लोगों को सुरभि का कैप्शन भी खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आपका कैप्शन दिल ले गया। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- मैं आपके साथ कई बार प्यार में पड़ चुका हूं और आपके साथ हमेशा हूं। तमाम इंस्टा यूजर ने लिखा- एकदम सही कैप्शन। (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram)
-
सुरभि ज्योति ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- लाइफ तब ज्यादा बेहतर है जब आप स्माइल करते हैं। (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram)
-
सुरभि की पोस्ट पर यूजर्स के अलावा कई स्टार्स ने भी कमेंट किया है। एक्ट्रेस आशा नेगी ने लिखा- लाइफ ज्यादा बेहतर है जब आप फिल्म और यू-ट्यूब वीडियोज दोस्त के घर पर देखते हैं। (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram)
'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति रेड गाउन में गजब ढा रही हैं। (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram) सुरभि ज्योति का यह नया लुक और अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। कई सारे यूजर्स ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा है कि क्या वह अपनी आंखों से मारने वाली हैं? (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram) -
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की और अदा। (फोटोसोर्स-@Surbhijyoti instagram)