-
जब डॉ मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर और अक्षय कुमार एक साथ मंच पर कॉमेडी करते दिखें तो दर्शकों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए सुपर नाइट विद पैडमैन में सुनील ग्रोवर और कॉमेडी नाइट्स के उनके दूसरे साथियों के साथ मंच पर कॉमेडी करते नजर आए। हालांकि सुनील ग्रोवर और अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म गब्बर इज बैक में साथ में नजर आ चुके हैं लेकिन वो कॉमेडी फिल्म नहीं थी। सुपर नाइट विद पैडमैन का ये स्पेशल एपिसोड सोनी टीवी पर 14 जनवरी को रात 9.30 मिनट पर टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि उससे पहले ही इस खास कॉमेडी नाइट्स की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं। तस्वीरों में अक्षय कुमार धोती कुर्ते में और सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के अवतार में नजर आ रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए सुपर नाइट विद पैडमैन से जुड़ी कुछ और तस्वीरें…
-
रिंकू भाभी बने सुनील ग्रोवर और धोती कुर्ते में अक्षय कुमार एक साथ मंच पर इस रंग में नजर आए।
-
पैडमैन का निर्देशन आर बल्की ने किया है। फिल्म अक्षय के साथ सोनम कपूर, राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होनी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सीधा मुकाबला पद्मावत से होगी जो 25 जनवरी को रिलीज होनी है।
कॉमेडिएन सुगंधा मिश्रा एक बार फिर टीचर विद्यावती के किरदार में नजर आएंगी। कॉमेडिएन अली असगर और कीकू शारदा भी सुपर नाइट विद पैडमैन में नजर आएंगे। -
पैडमैन की टीम के अलावा इस एपिसोड में कुछ दूसरे गेस्ट जैसे किकू शारदा, सुगंधा मिश्रा, सुदेश लेह्री, गीता कपूर, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, इला अरुण, नेहा कक्कड़ और मंत्रा देखने को मिलेंगे।
-
शो की कुछ खास झलकियां।