-
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन जिन्होंने अपनी अदोआों से सबको अपना कायल बना दिया है आज कल मुश्किलों से घिरी हुई हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जहां एक ओर सनी लियोन की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रही वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज हो रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अभी कुछ दिन पहले ही सनी लियोन के खिलाफ वेबसाइटों और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित रूप से अश्लील समग्री बांटने के सिलसिले में डोम्बीवली थाने में मामला दर्ज हुआ। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अब ख़बर है कि सनी लियोन, गुगल डाट काम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुंबई बालीवुड टीवी रिपोर्टर के खिलाफ अजमेर के सदर थाने ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।
-
पुलिस ने यह मुकदमा अजमेर के अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर किया है।
-
आपको बता दें कि पुलिस ने सनी लियोनी, गुगल डाट काम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुम्बई बालीवुड टीवी रिपोर्टर एसकेआर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
