-
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' अब 'लीला' बनकर बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धमाल। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जहां एक तरफ आलोचकों ने सनी लियोन की फिल्म 'लीला' को नकार दिया है तो वहीं दूसरी ओर रिलीज के पहले ही दिन "लीला' ने 5.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'लीला' ने फिल्म 'एनएच 10' और 'शमिताभ' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन के फैन्स इस फिल्म को हिट बनाने में जुटे हुए हैं। इसी हफ्ते रिलीज़ हुई 'लीला' की कमायी को देखकर तो यही लग रहा है कि जल्द ही यह कई रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन का नया लुक दर्शकों को खूब रास आ रहा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
‘लीला’ की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित हैं। बॉबी खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव की भी मुख्य भूमिका है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)