-
बॉलीवुड और आइटम नंबर का साथ अब पक्का हो गया है। अगर किसी फिल्म में आइटम नंबर ना हो तो वह फिल्म अधुरी सी लगने लगती है। साल 2014 में सबसे लोकप्रिय आइटम नंबर रहा हॉट और बिंदास अदाकारा सनी लियोन का। फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के गाने 'बेबी डॉल' को यूट्यूब पर 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सनी लियोन का धमाल सिर्फ एक ही गानें तक नहीं रहा, इसी साल उनका एक और सुपर हॉट गाना 'पिंक लिप्स…' भी लोगों को खूब भाया। यह गाना फिल्म 'हेट स्टोरी 2' का है। फिल्म भले बॉक्श ऑफिस पर नहीं चल पाई लोकिन सनी लियोन की 'पिंक लिप्स…' ने धूम मचा दिया था। सूत्रों के मुताबिक इस गाने के वीडियो को डेढ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बॉलीवुड की 'रॉकस्टार गर्ल' नगरिस फाखरी ने भी साल 2014 में फिल्म 'किक' का हिट आइटम नंबर 'यार न मिले तो…' में बेहतरीन डास कर के दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। इस वीडियो को लगभग दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यूं तो दीपिका पादूकोण फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की लीड हीरोइन थी लेकिन वह इस फिल्म में अपने 'लवली…' आइटम नंबर के लिए खासा पसंद की गई। इस वीडियो को लगभग दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा और पसंद भी किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अक्षय कुमार की फिल्म ‘द शौकीन्स’ के ‘मनाली ट्रांस’ गाने के वीडियो को भी दर्शकों ने लगभग 35,01,331 बार देखा। (फोटो: एजंसी)
-
वहीं बॉलीवुड 'क्वीन' करीना कपूर की फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ का आइटम नंबर ‘आता माझी सटकली’ ने भी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था। इस गाने को लगभग 1,09,42,564 बार देखा गया। (फोटो: एजंसी)
-
फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ का गाना ‘जॉनी जॉनी’ कौन भला भूल सकता है। नर्सरी रायम को गानें में तबदील कर के उसे मनोरंजक बना देना अपने आप में इसे खास बनाता है। इस गाने को यूट्यूब पर लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा। (फोटो: एजंसी)
-
वहीं फिल्म ‘यारियां’ के ‘आज दिन है सनी सनी’ गाने को एक करोड़ बार देखा गया। (फोटो: एजंसी)
