-

छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' की प्यारी सी रूही यानी रुहानिका धवन को मिल गया है न्यू पंजाबी टीचर।
-
पिहु की कस्टडी अब इशिता नहीं शगुन के पास हैो गई
-
जी हां वह हैं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल। रुहानिका धवन (रूही) इन दिनों सनी देओल से पंजाबी बोलना सीख रही हैं।
-
एक सूत्र के अनुसार, रुहानिका की देओल परिवार से जान-पहचान है। वह इस सप्ताह अपने माता-पिता के साथ देओल परिवार से मिलने उनके आवास पर गई थी।
-
रुहानिका टेलीविजन धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में रूही की भूमिका निभा रही हैं। देओल आवास पर पहुंचीं रुहानिका को सनी ने अच्छी पंजाबी बोलने के कुछ टिप्स दिए। सनी ने रुहानिका ने धारावाहिक में उनके किरदार के बारे में पूछा। रुहानिका ने बताया कि वह बस हिंदी और इंग्लिश जानती है, जिस पर सनी उन्हें पंजाबी भाषा के कुछ मूल टिप्स देने को मजबूर हो गए।
-
सूत्र ने बताया कि सनी ने उनसे कहा कि तुम्हें अपनी मातृभाषा को जानना चाहिए। उन्होंने रुहानिका को पंजाबी भाषा के टिप्स दिए। यही नहीं उन्होंने उससे कहा कि वह पंजाबी के बारे में और जानने के लिए दोबारा भी उनसे मिलने आए।