-
सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सनी की खूब तारीफ की है। लेकिन अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
-
Sunny Deol
सनी देओल ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में वो डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे। ये एक मानसिक बीमारी है, जिसमें पढ़ने, लिखने और शब्दों को बोलने और याद रखने में परेशानी होती है। एक्टर ने कहा कि बचपन में लोग उनकी परेशानी को समझ नहीं पाते थे और सभी को लगता था कि वो पढ़ाई में अच्छे नहीं है और इस वजह से उनकी खूब पिटाई होती थी। लेकिन आपको बता दें, सनी देओल के अलावा और भी कई इंडियन एक्टर्स हैं जो डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में। (Source: /Facebook) -
Abhishek Bachchan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्च भी डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं। 9 साल की उम्र में उनको इस बीमारी के बारे में पता चला था। (Source: /Facebook) -
Hritik Roshan
ऋतिक रोशन भी बचपन में डिस्लेक्सिक थे। एक्टर ने इंटेंस स्पीच थेरेपी की मदद से इस बीमारी को हरा दिया था। (Source: /Facebook) -
Boman Irani
बचपन में बोमन ईरानी भी डिस्लेक्सिया के शिकार थे। इसके अलावा वह काफी तुतलाकर बात किया करते थे। (Source: /Facebook) -
Raqesh Bapat
राकेश बापट ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने डिस्लेक्सिया की समस्या का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह स्कूल में जब पढ़ते थे तब इसकी वजह से बुलीइंग का शिकार होते रहते थे। (Source: /Facebook) -
Erica Fernandes
एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में लीड रोल निभा चुकीं एरिका फर्नांडिस भी डिस्लेक्सिया का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि जब भी वह बोर्ड पर कुछ लिखा देखती थी तो वह नाचते हुए दिखाई देता था। (Source: /Facebook) -
Abhinav Shukla
फेमस टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने कुछ साल पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वो ‘बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिया’ नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा था कि ‘नंबर, अक्षर, शब्द मुझे उलझाते थे। मुझे तारीखें, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध, याद रखने में दिक्कत होती थी।’ (Source: /Facebook)
(यह भी पढ़ें: ये हैं मशहूर इंडियन क्रिकेटर्स की बहनें, स्टेडियम में भाइयों को चीयर करते आती हैं नजर)