-
Sunny Deol : सनी देओल बॉलीवुड में करीब 4 दशकों से सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। अब तो वह अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) की तरह राजनीति में भी आ गए हैं। फिल्मों में दुश्मनों के पसीने छुड़ा देने वाले सनी देओल के खुद एक सीन में पसीने छूट गए थे।
-
अपने बेटे से भी छोटी उम्र की लड़की संग बोल्ड सीन के बाद सनी देओल ने बताया था इसे शूट करने में उनके पसीने छूट गए थे। कई बार के रीटेक के बाद ही फाइनल शॉट मिल पाया। (यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना की पत्नी के साथ सनी देओल ने बोल्ड सीन देकर मचा दिया था हंगामा )
-
सनी और उर्वशी रौतेला के बीच का ये इंटीमेट सीन देख फैंस को भी हैरानी हुई थी। हालांकि ये सीन इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था। (यह भी पढ़ें: सनी देओल 26 तो सलमान खान हैं 24 साल बड़े, अपनी बहनों से उम्र में काफी बड़े हैं ये एक्टर्स )
-
बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा सनी देओल को पहले भी अपनी फिल्म में 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन करवा चुके हैं। (यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पार की थी बोल्डनेस की हदें, चर्चा में रहा था 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग वो सीन )
-
Photos: Social Media