-
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘दोनों’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर के साथ मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। (Source: @poonam_dhillon_/instagram)
-
फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन जीत चुकीं पलोमा एक बेहतरीन डांसर हैं। एक समय वह एक प्रोफेशनल फुटबॉलर बनना चाहती थी। मगर बाद में उनका डांसिंग, मॉडलिंग में इंटरेस्ट बना। अब वह फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाने जा रही हैं। (Source: @palomadhillon/instagram)
-
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दोनों’ में राजवीर और पलोमा दोनों न्यूकमर्स हैं। यही नहीं, इस फिल्म से बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं। (Photo: ANI)
-
बात करें इस फिल्म के पोस्टर की तो जियो स्टूडियो द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों समंदर के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका बैक पोज देखने को मिल रहा है। (Source: @jiostudios/twitter)
-
पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि कल यानी 25 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। (Source: @rajshrifilms/instagram)
-
पोस्टर को सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। फिल्म की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। (Source: @jiostudios/twitter)
(यह भी पढ़ें: विजय वर्मा की ‘कालकूट’ समेत इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज)