-
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। यह फिल्म कमाई के मामले में जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। वहीं ‘गदर 2’ की सफलता के बाद ‘बॉर्डर 2’ बनने की खबर आने लगी थी, मगर निर्देशक जे.पी. दत्ता ने बताया कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं बनी है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसे बताते हुए एक्टर की आंखों में आंसू आ गए। सनी इस फिल्म से डिलीट किए गए एक सीन पर बात कर रहे थे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
यूट्यूबर रणवीर अल्हाबादी से बातचीत में सनी देओल ने कहा, “फिल्म में एक सीन था, जिसे फाइनल कट हो जाने के बाद फिल्म में नहीं रखा गया था। यह एक प्यारा सीन था, इसे जे.पी. दत्ता के पिता ने लिखा था।” (Still From Film)
-
सनी ने आगे कहा, इस सीन के अंदर मैं छोटे से मंदिर में हूं। मैं पीछे मुड़कर देखता हूं कि सारे नष्ट हो चुके बंकर से आग की रोशनी आ रही है। मैं वहां जाता हूं और देखता हूं कि जितने सोल्डर्स मरे थे वो वहां बैठे हुए हैं। (Still From Film)
-
सीन के बारे में सनी ने आगे कहा, “मैं उनसे बात करता हूं कि तुम फिकर न करो मैं तुम्हारे घर जाकर टूटी छत की मरम्मत करूंगा, तुम्हारी मां से बात करूंगा, परिवार का ख्याल रखूंगा। तुम लोग अभी जिस दुनिया में हो वो जन्नत है। वहां कोई लड़ाई नहीं होती।” (Still From Film)
-
इस सीन के बारे में बात करते-करते सनी के आंखों में आंसू भर आते हैं और गला रुंध जाता है। इंटरव्यू के दौरान सनी अपनी आंखों से आंसू पोंछते भी नजर आए। (Source: Ranveer Allahbadia/YouTube)
-
जब सनी से इस सीन को फिल्म से काटे जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म की लंबाई को शॉर्ट करने के लिए फिल्म से हटा दिया गया था। एक्टर ने यह भी बताया कि इस फिल्म के कारण उन्हें इंडियन आर्मी के जवानों की फैमिली से काफी प्यार और सम्मान मिला है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
वहीं जब सनी देओल से इस फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि अगर ‘बॉर्डर 2’ बनेगी तो वो इस फिल्म को तभी करेंगे जब इसकी कहानी में दम होगा। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: बचपन में डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे Sunny Deol, ये एक्टर्स भी झेल चुके हैं ऐसी दिक्कत)