-
सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म ने 22 साल पहले जो सिनेमाघरों में इतिहास रचा था, वो एक बार फिर 9 जून को देखने को मिलेगा। फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने पुरानी गदर को एक बार फिर से दर्शकों के लिए रिलीज करने का मन बनाया है। दरअसल, इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का मेकर्स का मकसद दर्शकों की यादों को ताजा करना है, ताकी वो फिल्म के अगले पार्ट को फिल्म की आगे की कहानी से जोड़ सकें।
-
Gadar: Ek Prem Katha
साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह नाम के एक सिख युवका का रोल निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। चलिए आज हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें सनी देओल ने सरदार का किरदार निभाया था और पगड़ी पहने नजर आए थे। -
Border
‘गदर’ से पहले साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने सिख फौजी मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। -
Jo Bole So Nihaal
साल 2005 में आई फिल्म ‘जो बोले सो निहाल’ में सनी देओल हवलदार निहाल सिंह के किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। -
Yamla Pagla Deewana
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में भी सनी देओल पगड़ी पहले परमवीर सिंह ढ़िल्लों के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। -
Singh Saab the Great
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ में सनी देओल पगड़ी बांधे सरनजीत सिंह का रोल निभाया था। मगर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। -
Gadar 2: The Katha Continues
अब फिर से सनी देओल ‘गदर 2’ में सरदार के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब देखना ये है कि सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: Gadar के इस सीन को शूट करते समय बेहद डर गए थे डायरेक्टर, जोखिम में थी चाइल्ड एक्टर की जान)