-
बॉलीवुड के देओल परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बीते दिन यानी 16 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में करण देओल की संगीत सेरेमनी हुई। इस फंक्शन में बॉलीवुड के दिग्गज सुतारे भी शामिल हुए। वहीं करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन फोटोज में देओल परिवार का अंदाज काफी शानदार नजर आया। वहीं ‘गदर 2’ के एक्टर सनी देओल के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी खींचा है।
-
संगीत सेरेमनी में करण देओल और उनकी मंगेतर दृष्टि आचार्य बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इस दौरान दोनों ब्लू आउटफिट में टुनिंग करते नजर आए। दृशा ने ब्लू कलर का ऑफ सोल्डर फ्लोबर प्रिंट लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए ऑपन हेयर के साथ नेकपीस केरी किया था। वहीं करण देओल ब्लू शेरवानी में हेंडसम नजर आए। (Photo: Varinder Chawla)
-
करण देओल की संगीत सेरेमनी के मौके पर सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे थे। सनी कोट और पगड़ी के साथ कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए। (Photo: Varinder Chawla)
-
संगीत सेरेमनी में बॉबी देओल की फैमली भी शानदार लुक में नजर आई। पत्नी तान्या देओल के साथ बॉबी देओल ने जमकर फोटोज क्लिक करवाई। (Photo: Varinder Chawla)
-
बॉबी देओल अपने बेटे आर्यमन देओल के साथ भी फोटोज क्लिक करवाने से पीछे नहीं हटे। बता दें, आर्यमन ने 16 जून को अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। (Photo: Varinder Chawla)
-
करण देओल के भाई राजवीर देओल का अंदाज भी लोगों का दिल जीत रहा है। (Photo: Varinder Chawla)
-
करण के संगीत में अभय देओल लाइट पिंक कलर की अचकन पहने नजर आए। (Photo: Varinder Chawla)
-
अपने पोते के संगीत में धर्मेंद्र भी खास अंदाज में पहुंचे। धर्मेंद्र ने इस दौरान ब्लेजर और ट्राउजर को चुना। (Photo: Varinder Chawla)
(यह भी पढ़ें: 22 साल के हुए बॉबी देओल के बेटे आर्यमन, करण की वेडिंग फंक्शन के बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर किया विश)