-
सनी देओल सालों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जो क्रेज आज से 22 साल पहले फिल्म ‘गदर’ को लेकर दर्शकों पर था आज ‘गदर 2’ को लेकर भी दर्शकों में वही क्रेज दिख रहा है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं सनी देओल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि जल्द ही सनी देओल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें सनी देओल नजर आएंगे।
-
Baap
विवेक चौहान डायरेक्शन में बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बाप’ में सनी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती भी दिखाई देने वाले हैं। (Source: @apnabhidu/instagram) -
Soorya
मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ में भी सनी देओल नजर आएंगे। इसमें सनी एक पुलिस ऑफिर की भूमिका में दिखाई देंगे। (Source: @iamsunnydeol/instagram) -
Janmbhoomi
राम मंदिर के केस पर बन रही फिल्म जन्मभूमि में संजय दत्त के साथ सनी देओल नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों बॉलीवुड एक्टर्स फिल्म में अदालत में एक-दूसरे के विरुद्ध वकालत करते दिखेंगे। (Source: @iamsunnydeol/instagram) -
Apne 2
फिल्म ‘अपने’ का सीक्वल ‘अपने 2’ जल्द ही आ रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। (Source: @iamsunnydeol/instagram) -
Sunny Don
बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल रवैल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनी के साथ फिर से काम करने का संकेद दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सनी के सामने पहले एक आइडिया रखा था लेकिन फिर हमने इसे आगे नहीं बढ़ाया। फिल्म का टाइटल सनी डॉन रखा गया था। लेकिन अब इस फिल्म को बनाने का सही समय आ गया है।” (Source: @iamsunnydeol/instagram) -
Fateh Singh
घायल, दामिनी और घातक के बाद खबर है कि राजकुमार संतोषी फतेह सिंह नामक फिल्म सनी देओल के साथ बना सकते हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Gadar 2 का ‘गदर’, सनी देओल की फिल्म ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड)