-
इस तस्वीर में सुहाना खान ने एक खूबसूरत रेड कलर की स्ट्रैपलेस साड़ी पहनी हुई है, जिसमें बॉडी-हगिंग डिजाइन और साड़ी का पल्लू क्लासिक तरीके से लिपटा हुआ है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
यह आउटफिट मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का मेल दिखाता है, जो रेड कार्पेट और पार्टी जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज और साड़ी पहनी है, जिसमें ब्लाउज का हिस्सा शिमरी और एम्बेलिश्ड है। यह लुक को काफी ग्लैमरस बना रहा है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
साड़ी का रेड शेड और बॉर्डर पर बारीक एम्बेलिशमेंट्स हैं, जो इसे और भी एलिगेंट लुक दे रहा है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
सुहाना खान का मेकअप काफी नेचुरल और ग्लोइंग है। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और न्यूट्रल शेड्स की आईशैडो का इस्तेमाल किया है। वहीं, उनके फेस पर हल्का कॉन्टूर और हाइलाइटर लगाया गया है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है और साइड पार्टिंग के साथ एक स्लीक और शाइनी लुक दिया है। यह हेयरस्टाइल उनकी ड्रेस के साथ बहुत ही क्लासी और सटल लगता है। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
-
सुहाना ने मिनिमल ज्वेलरी पहनी है, जिसमें केवल इयररिंग्स दिखाई दे रहे हैं। उनके इयररिंग्स सिम्पल लेकिन स्टाइलिश हैं, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रहे हैं। (Photo Source: @suhanakhan2/instagram)
(यह भी पढ़ें: इस वीकेंड बोर होने का नहीं है कोई सवाल, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हुई हैं कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट)
