-
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। उनकी यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। (Source: @suhanakhan2/instagram)
-
हाल ही में खबर आई है कि सुहाना जल्द ही सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें उनके पापा यानी शाहरुख खान भी नजर आएंगे। (Source: @gaurikhan/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखने वाले हैं। (Source: @suhanakhan2/instagram)
-
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू हो सकती है। वहीं, फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 तक खत्म करने का फैसला किया गया है। (Source: @suhanakhan2/instagram)
-
सुजॉय घोष की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के टाइटल को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। ये फिल्म बड़े पर्दे पर सुहाना की पहली फिल्म होगी। फिल्म का प्रोडक्शन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लोकेशन पर किया जाना है। (Source: @suhanakhan2/instagram)
-
वहीं, इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद करेंगे। (Source: @suhanakhan2/instagram)
-
सुहाना की फिल्म ‘द आर्चीज’ की बात करें तो इस फिल्म से उनके अलावा खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म अमेरिकन बुक सीरीज आर्चीज पर आधारित है। (Source: @suhanakhan2/instagram)
(यह भी पढ़ें: बेहद खास रहा है सनी देओल के लिए यह साल, ‘तारा सिंह’ ने फैमिली-फैंस संग यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे)
