-
सूफी संगीत के लिए मशहूर सिंगर मशहूर ने लोगों के जीवन में अपनी मधुर आवाज के कई रंग घोले हैं और अब उनकी खुद की जिंदगी में भी प्यार का रंग घुल चुका है। (Photo-bismil.live)
-
बिसमिल ने शिफा खान के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत की है। दोनों जयपुर की गुलाबी सर्दी के बीच शादी के बंधन में बंध गए। (Photo-bismil.live)
-
शादी के कुछ दिन बाद दिल्ली में इनका शानदार रिसेप्शन हुआ। जिसमें सोनू निगम समेत म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे। (Photo-bismil.live)
-
अपनी आवाज और संगीत से दुनियाभर के दर्शकों को दिवाना बनाने वाले बिसमिल की शादी भी बेहद खूबसूरत थी। (Photo-bismil.live)
-
शाही अंदाज में उनकी शादी हुई और इसे खास बनाने की जिम्मेदारी एन्कासा इवेंट्स ने ली। (Photo-bismil.live)
-
इवेंट कंपनी के मालिक चेतन आनंद ने बताया कि बिस्मिल और उनकी आभा को देखते हुए शादी में छोटी से छोटी चीज पर बारीकी से काम किया गया। (Photo-bismil.live)
-
बग्घी परेड से लेकर मशहूर वडाली ब्रदर्स की सूफी नाइट परफॉर्मेंस तक, इस शादी में सब कुछ था। (Photo-bismil.live)