-
शिवसेना ने सारी हदें पार करते हुए भाजपा के सुधींद्र कुलकर्णी को स्याही से नहा दिया। कुलकर्णी का कसूर बस इतना था कि वह पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के बुक लॉन्च इवेंट का आयोजक था। सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोत दी। शिवसेना के इस हमले से कुलकर्णी बिल्कुल डरे नहीं और स्याही में ही लॉन्च कर डाली कसूरी की किताब। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
कुलकर्णी ने इस घटना के बाद साफ ऐलान कर दिया कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम होकर रहेगा। इस घटना के पूर्व कुलकर्णी ने अपने ट्विटर वॉल पर शिवसेना के विरोध का जवाब देते हुए लिखा कि 'न धमकी से, न बॉम्ब-बंदूक से, न गोली से, बात बनेगी बोली से'। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
कुलकर्णी ने क्या आरोप लगाया आप भी पढ़ें: आज सुबह जब मैं अपने घर से बाहर निकला तो शिवसैनिकों के एक समूह ने मेरी कार रोक ली। जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने मुझपर काला पेंट लगा दिया। उन्होंने मुझे गालियां दीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले के बावजूद विदेश नीति के थिंकटैंक ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कसूरी की पुस्तक के विमोचन समारोह का आयोजन योजना के मुताबिक आज ही होगा। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
आयोजक ने कहा, हम ऐसी घटनाओं से झुकेंगे नहीं। पुस्तक विमोचन पूर्व योजना के अनुरूप ही होगा। इसके कुछ ही समय बाद वह कसूरी के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आ गए। इस दौरान भी उनके चेहरे पर काला पेंट लगा ही हुआ था। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि यह घटना उपनगरीय माटुंगा के किंग्स सर्किल के पास स्थित कुलकर्णी के घर के सामने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई। उन्होंने कहा, पांच से सात अज्ञात लोगों ने कुछ नारे लगाए और उनपर रंग या स्याही फेंक दी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समारोह में सुरक्षा प्रदान करेगी। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
कसूरी की पुस्तक ‘नाइदर ए हॉक नॉर ए डव: एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’ का विमोचन हाल ही में दिल्ली में किया गया था। आज इसका मुंबई में विमोचन होना था। शिवसेना ने मांग की थी कि इस समारोह को रद्द कर दिया जाए। इसके साथ ही उसने इसे बाधित करने की धमकी भी दी थी। (फोटो: गणेश शिरसेकर)
-
शिवसेना ने इससे पहले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के संगीत समारोहों को बाधित करने की धमकी दी थी। इसके बाद उनके मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रमों को हाल ही में रद्द कर दिया गया था। (फोटो: गणेश शिरसेकर)