-
एक 'स्ट्रिपर' की नौकरी में इज्जत तो नहीं मिलती लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें किस हद तक पैसा मिल सकता है? इंस्टाग्राम पर रातों रात वायरल हो गई कुछ तस्वीरों में आप स्ट्रिपर्स को पैसे में खेलते देख सकते हैं।
-
तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि एक 'स्ट्रिप शो' होता क्या है और इसमें स्ट्रिपर क्या करती है। यह असल में आम तौर पर प्राइवेट ढंग से आयोजित कराया जाता है जिसमें एक या उससे ज्यादा स्ट्रिपर्स एक एक करके अपने कपड़े उतारती जाती हैं।
-
इस दौरान वह डांस मूव्स करती हैं, लोगों के बीच जाती हैं और पोल डांस करती हैं।
-
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी है जिसमें इन लड़कियों को पैसे गिनते देखा जा सकता है।
-
लड़कियां बता रही हैं कि सुबह के 5 बज चुके हैं लेकिन पैसा इतना ज्यादा है कि वह अब तक इसे गिन ही रही हैं।
-
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लड़कियों ने पैसे को कचरा भरने वाले बैगों में भर रखा है।
-
इस तस्वीर में आप लड़की को मेज पर रखे पैसे गिनते देख सकते हैं।
-
इन लड़कियों ने एक ही रात में इतना पैसा कमाया कि तमाम प्लास्टिक बैग्स में भरने के बावजूद पैसे जमीन और मेज पर फैले नजर आ रहे हैं।
-
वीडियो में एक लड़की यह भी कह रही है कि पैसा इतना ज्याद है कि मैं इसे गिनना ही नहीं चाहती।
-
पैसों के साथ खेलती स्ट्रिपर।
